श्रीनगरः द्वारीखाल विकासखंड के राप्रावि बरसूड़ी के प्रधानाध्यापक को बिना अनुमति स्कूल से नदारद रहना भारी पड़ा है. प्रधानाध्यापक को बिना अनुमति स्कूल से नदारद रहने और उच्च अधिकारियों के आदेशों का अनुपालन न करने समेत अन्य आरोपों के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पौड़ी जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ने प्रधानाध्यापक के निलंबन का आदेश जारी किया है. फिलहाल, निलंबित प्रधानाध्यापक को उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारीखाल संबंद्ध किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, द्वारीखाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरसूड़ी के प्रधानाध्यापक हरीश चंद्र कुकरेती बीते 22 फरवरी से 1 मार्च 2023, 6 जुलाई से 9 जुलाई 2023 और 11 सितंबर से 13 सितंबर 2023 तक बिना अनुमति के स्कूल से अनुपस्थित रहे. जिस पर उप शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल ने प्रधानाध्यापक कुकरेती से कई बार स्पष्टीकरण तलब किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
ये भी पढ़ेंःशराब के नशे में झूमते हुए स्कूल पहुंचे मास्टर साहब, होश में लाने के लिए विभाग ने किया सस्पेंड
वहीं, प्रधानाध्यापक के स्कूल से गायब रहने पर बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हुई. प्रधानाध्यापक कुकरेती पर आरटीई अधिनियम 2009, कर्मचारी आचरण नियमावली 2002, उत्तराखंड राजकीय प्राथमिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली 2012-13 के उल्लंघन का आरोप हैं.