उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बकाया नहीं देने पर राजकीय अस्पताल सतपुली का बिजली कनेक्शन कटा, स्वास्थ्य व्यवस्थायें चरमराई - Government Hospital Satpuli electricity connection cut

पौड़ी जिले के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली का विद्युत विभाग ने बिजली कनेक्शन काट दिया है. बताया जा रहा है कि अस्पताल ने पिछले 8 महीनों से करीब 1.60 लाख रुपय का बिल जमा नहीं किया था. जबकि विभाग ने अस्पताल को कई बार अल्टीमेटम दिया था.

Government Hospital Satpuli electricity connection cut
राजकीय अस्पताल सतपुली का बिजली कनेक्शन कटा

By

Published : Mar 26, 2022, 6:32 PM IST

पौड़ी: विद्युत विभाग ने बकाया बिल का भुगतान नहीं करने पर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली का बिजली कनेक्शन काट दिया है. वहीं, अस्पताल में विद्युत आपूर्ति ठप होने से स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा गई है. अब अस्पताल में ना तो पैथोलॉजी लैब काम कर रही है और ना ही अल्ट्रासाउंड मशीन, जिसकी गाज मरीजों पर गिर रही है. मरीजों को बिना जांच के ही बैरंग लौटाया जा रहा है. लाइट न होने के कारण अस्पताल में प्रसूति व्यवस्थाएं भी पटरी से उतर गई हैं.

विद्युत विभाग सतपुली के सहायक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि राजकीय संयुक्त अस्पताल ने पिछले 8 माह से अपना बिल जमा नहीं किया है. अस्पताल पर इन 8 महीनों का 1.60 लाख रूपये का बकाया है. सतपुली उपखंड में यह सबसे बड़ा बकायेदार अस्पताल भी है. अस्पताल को कई बार का अल्टीमेटन देने के बाद भी बिल जमा नहीं किया गया. लिहाजा अस्पताल का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. बिल जमा होने पर अस्पताल का कनेक्शन दोबारा से जोड़ दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:बिजली का मीटर उतारने पर बवाल, भीम आर्मी और विद्युत विभाग के अधिकारी आमने-सामने

वहीं, संयुक्त अस्पताल सतपुली के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार ने बताया कि बिजली नहीं होने से पैथोलॉजी, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड सेवा पूरी तरह से ठप पड़ गया है. वहीं, प्रसूताओं को अन्य अस्पतालों के लिए रेफर करना पड़ रहा है. सहायक जिला चिकित्साधिकारी पौड़ी डॉ. कमलेश भारती ने कहा कि बिजली काटे जाने की जानकारी प्राप्त हुई है. शीघ्र ही ऊर्जा निगम से वार्ता कर अस्पताल में फिर से विद्युत व्यवस्था को बहाल कर दिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details