पौड़ी: विद्युत विभाग ने बकाया बिल का भुगतान नहीं करने पर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली का बिजली कनेक्शन काट दिया है. वहीं, अस्पताल में विद्युत आपूर्ति ठप होने से स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा गई है. अब अस्पताल में ना तो पैथोलॉजी लैब काम कर रही है और ना ही अल्ट्रासाउंड मशीन, जिसकी गाज मरीजों पर गिर रही है. मरीजों को बिना जांच के ही बैरंग लौटाया जा रहा है. लाइट न होने के कारण अस्पताल में प्रसूति व्यवस्थाएं भी पटरी से उतर गई हैं.
विद्युत विभाग सतपुली के सहायक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि राजकीय संयुक्त अस्पताल ने पिछले 8 माह से अपना बिल जमा नहीं किया है. अस्पताल पर इन 8 महीनों का 1.60 लाख रूपये का बकाया है. सतपुली उपखंड में यह सबसे बड़ा बकायेदार अस्पताल भी है. अस्पताल को कई बार का अल्टीमेटन देने के बाद भी बिल जमा नहीं किया गया. लिहाजा अस्पताल का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. बिल जमा होने पर अस्पताल का कनेक्शन दोबारा से जोड़ दिया जाएगा.