पौड़ी: जिले के एक सरकारी अस्पताल में तैनात आयुर्वेदिक डॉक्टर अस्पताल के बजाय अपने निजी क्लीनिक संचालित कर रहे हैं. इतना ही नहीं डॉक्टर ऑफिशियल टाइम में भी अस्पताल के बजाय क्लीनिक पर ही मरीजों को देखते हैं. डॉक्टर के खिलाफ सीएमओ ने जांच के आदेश दिये हैं. साथ ही डॉक्टर को कार्यप्रणाली में सुधार लाने की भी सख्त हिदायत दी गई है.
जिले के सतपुली अस्पताल में तैनात आयुर्वेदिक डॉक्टर शिवम चौहान पर पाटीसैंण कस्बे में अपना निजी क्लीनिक संचालित करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि डॉ. चौहान अस्पताल के निर्धारित समय पर अपने निजी क्लीनिक पर मरीजों के देखते हैं. स्थानीय जन प्रतिनिधियों की कई बार शिकायत के बाद भी डॉक्टर अपने निजी क्लीनिक पर मरीजों को देखते हैं. साथ ही एलोपैथिक दवाएं भी देते हैं.