उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: सरकार ने मेडिकल काॅलेज की फीस में की कटौती, लोगों ने जताया आभार - Minister of State for Higher Education Dr. Dhan Singh Rawat.

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज के नॉनक्लिनिकल, एम.डी और एम.एस. कोर्स के छात्र-छात्राओं के लिए कोरोना काल को देखते हुए फीस में राहत दी है.

Srinagar
सरकार ने मेडिकल काॅलेज की फीस में की कटौती

By

Published : Jun 27, 2020, 8:14 PM IST

श्रीनगर: कोरोना संकट के दौर में प्रदेश सरकार ने मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वालों छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरी खबर दी है. प्रदेश सरकार ने मेडिकल काॅलेज में नॉनक्लिनिकल, एम.डी और एम.एस. कोर्स की फीस पांच लाख से घटाकर एक लाख कर दी है.

वहीं, पौडी जिले के भाजपा मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने बताया कि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज के नॉनक्लिनिकल, एम.डी और एम.एस. कोर्स के छात्र-छात्राओं के लिए कोरोना काल को देखते हुए फीस में राहत दी है, उन्होंने बताया कि कोविड-19 के इस दौर में जहां उत्तराखंड सरकार इस महामारी से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं दूसरी ओर सरकार ने मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का भी विशेष ध्यान रखा है.

पढ़े-अब तक नहीं हटा लालबकेया तटबंध की मरम्मती पर रोक, बाढ़ का खतरा मंडराया

उन्होंने बताया कि अब नॉनक्लिनिकल, एम.डी और एम.एस. कोर्स की फीस पांच लाख से घटाकर एक लाख कर दी गई है, जिससे उत्तराखंड व अन्य प्रदेशों के युवाओं को बहुत ही कम फीस पर नॉनक्लिनिकल टीचिंग ब्रांच में एम.डी और एम.एस करने का सौभाग्य प्राप्त होगा. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को फीस में बड़ी राहत देने पर गढ़वाल क्षेत्र के लोगों ने उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया है.

पढ़े-नेपाल का अब बिहार में मोतिहारी की जमीन पर दावा, बांध का काम रोका

इस मौके पर सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष अतर सिंह असवाल, राज्यमंत्री मातवर सिंह रावत, पौड़ी भाजपा जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत, बद्री केदार मंदिर समिति के पूर्व सदस्य राकेश ध्यानी आदि ने राज्य मंत्री का आभार व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details