उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गोपाल मणि महाराज ने लंपी वायरस को बताया चीन की साजिश, गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा देने की मांग - लंपी वायरस

श्रीनगर पहुंचे गौ कथा वाचक गोपाल मणि महाराज ने लंपी वायरस से हो रही गायों की मौत को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लंपी वायरस चीन की साजिश है. वह भारत की सभी गायों का मारना चाहता है. केंद्र सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए. साथ ही गौ को राष्ट्र माता का दर्जा देना चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 28, 2022, 4:07 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 7:13 PM IST

श्रीनगर: गौ कथा वाचक गोपाल मणि महाराज (Gau Katha vachak Gopal mani maharaj) ने श्रीनगर में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा चीन की चाल के कारण आज भारत में गायों की मौत (death of cows in india) हो रही है. लंपी वायरस (lumpy virus) चीन की एक चाल है, जिसके कारण हिन्दुओं की पूजनीय गौ माता मर रही है. इस मामले में उन्होंने भारत सरकार से जांच करने की मांग की है.

श्रीनगर पहुंचे गोपाल मणि महाराज ने कहा कि भारत में राजस्थान और गुजरात के दो अस्पतालों में पंच गव्य पिलाया गया. जिससे इन दोनों अस्पतालों में कोविड से किसी की मौत नहीं हुई. जिससे अब चीन साजिश करके भारत की गायों को मारने की चाल रच रहा है. उसके द्वारा फैलाए गए कोविड की तरह लंपी वायरस अब इतनी बड़ी हानि देश में कर रहा है.

गोपाल मणि महाराज का बयान
ये भी पढ़ें: अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए धरने पर कांग्रेस नेता, VIP का नाम सामने लाने की मांग

गोपाल मणि महाराज ने कहा कि अब देश की एजुकेशनल पॉलिसी (country educational policy) को बदलने की जरूरत है. बच्चों को पढ़ाया जा रहा है कि गाय एक जानवर है, लेकिन भारतीय संस्कृति में गाय को माता का स्वरूप माना गया है. इसकी पुष्टि भारतीय वेद से लेकर पुराण करते हैं. उन्होंने कहा हिमाचल और उत्तराखंड ने अध्यादेश जारी करते हुए गौ को माता माना है. जिसे भारतीय संसद को भी मनना चाहिए. इसके लिए वे पूर्व में 28 राज्यों में आंदोलन कर चुके हैं. जबकि तीन बार दिल्ली में भी धरना दिया है. उन्होंने कहा अब जरूरत है कि गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिया जाए.

Last Updated : Sep 28, 2022, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details