उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदमाशों ने युवक को मारी गोली, जमीन को लेकर था विवाद - जमीनी विवाद पर गोली मारी

कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर में कुछ अज्ञात बदमाशों ने गौरव बेबनी (28) निवासी मानपुर को गोली मार दी. जिसमें युवक घायल हो गया.

kotdwar news
युवक को गोली

By

Published : Mar 18, 2020, 8:00 PM IST

कोटद्वारःशिवपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर फायर झोंक दिया. गोली लगने से युवक घायल हो गया. जिसे राजकीय बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां पर युवक का इलाज जारी है. उधर. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. प्रथम दृष्टया मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है.

युवक को मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर में कुछ अज्ञात बदमाशों ने गौरव बेबनी (28) निवासी मानपुर को गोली मार दी. गोली युवक के पैर में लगी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि घटना दोपहर साढ़े बारह बजे की है, लेकिन घायल शाम 5 बजे हॉस्पिटल पहुंचा है. इसके पीछे क्या कारण है, इसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःश्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के सहायक परीक्षा नियंत्रक को लगाया बिच्छू घास, मुकदमा दर्ज

उन्होंने कहा कि पूर्व में भी इस तरह की घटना कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र में होने की जानकारी मिली है. विवाद पदमपुर सुखरो में स्थित 12 बीघा जमीन को लेकर बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि यह विवाद बीते साल से पदमपुर सुखरो स्थित 12 बीघा भूमि को लेकर चल रहा था. जिसमें बीते 25 दिसंबर 2019 को भी दहशत फैलाने के इरादे से एक व्यक्ति के घर पर फायर झोंक दी गई थी. तब पुलिस ने षड्यंत्रकारी समेत दो शूटरों को गिरफ्तार किया था. जिन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. उसी जमीन को लेकर एक बार फिर से आज एक युवक पर फायर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details