उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: GMVN के गेस्ट हाउस के बहुरेंगे दिन, पर्यटन को लगेंगे पंख - Garhwal Vikas Nigam Guest House

कण्वाश्रम स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस की दशा और दिशा अब बदलने वाली है. गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य शुरू हो गया है.

image
वन मंत्री हरक सिंह रावत

By

Published : Aug 26, 2020, 12:53 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 1:11 PM IST

कोटद्वार: पौड़ी जिले के कोटद्वार स्थित कण्वाश्रम में बने गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस के अच्छे दिन आने वाले हैं. वहीं गेस्ट हाउस को लग्जरी गेस्ट हाउस बनाने का काम शुरू कर दिया है. इस कार्य के लिए वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने जिला योजना से 2 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं. नया भवन बनने के बाद गढ़वाल मंडल विकास निगम की आय बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है.

GMVN के गेस्ट हाउस के बहुरेंगे दिन.

कण्वाश्रम स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस की दशा और दिशा अब बदलने वाली है. गेस्ट हाउस में नई लग्जरी बिल्डिंग बनने का काम प्रगति पर है. दो मंजिला भवन अत्याधुनिक सुविधा से लैस किया जाएगा. वहीं गेस्ट हाउस की चारदीवारी का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है. गेस्ट हाउस के बनने के बाद क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियां तेज होंगी.

पढ़ें- देहरादून: महिला प्रौद्योगिकी संस्थान में मेरिट के आधार पर होंगे एडमिशन

वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बताया कि कण्वाश्रम स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस की चारदीवारी का निर्माण कार्य जारी है. गेस्ट हाउस को लग्जरी गेस्ट हाउस बनाया जा रहा है. जिसमें दो मंजिला बिल्डिंग के निर्माण का कार्य प्रगति पर है. इसके लिए जिला योजना से दो करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत कराई गई है.

Last Updated : Aug 26, 2020, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details