कोटद्वार:प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण नदी-नाले उफान पर हैं. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. इसी कड़ी में आज लालढांग-चिलरखाल मोटरमार्ग पर एक यात्रियों से भरी जीएमओ की बस सिगड्डी नदी के जल स्त्रोत में फंस गई. नाले के उफान पर होने के कारण बस यहां घंटों फंसी रही है. जीएमओ की ये बस हरिद्वार से कोटद्वार आ रही थी. भारी बारिश में बस सवार 25 यात्री घनघोर जंगल के बीच फंसे रहे. जंगल के अंदर का नेटवर्क न होने के कारण आपदा कंट्रोल रूम से यात्रियों को मदद भी नहीं मिल सकी.
पढ़ें-उत्तराखंड में सोमवार को मिले 3 कोरोना मरीज, 4 लोग हुए स्वस्थ