कोटद्वार: अब महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. फिर चाहे फाइटर जेट उड़ाने की बात हो या बंदूक चलाने की. उसी का एक उदाहरण उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से की जा रही आबकारी सिपाही व प्रवर्तन सिपाही की भर्ती में देखने को मिला है. कोटद्वार के राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही भर्ती रैली में लड़कियां भी लड़कों के साथ कदमताल करती नजर आ रही हैं.
पढ़ें- राज्य में कश्मीरी स्टूडेंट्स की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, कोई टेंशन हो तो इस नबंर पर करें कॉल
बता दें, प्रदेश के आठ जिलों में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत आबकारी सिपाही व प्रवर्तन सिपाही की भर्ती चल रही है. पौड़ी जिले के लिए कोटद्वार में भर्ती रैली में पुरुष वर्ग के साथ-साथ महिला वर्ग ने भी दम दिखाया है. प्रवर्तन सिपाही के लिए ये भर्ती रैली राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही है. आयोग की ओर से जिले में युवा कल्याण विभाग को शारीरिक दक्षता परीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
आबकारी व प्रवर्तन सिपाही भर्ती रैली में लड़कियों ने दिखाया दम युवा कल्याण अधिकारी गणेश थपलियाल ने बताया कि भर्ती में पुरुष वर्ग के लिए जांच में नापतोल, चिनअप और 6 मिनट में 1500 मीटर की दौड़, जबकि महिला वर्ग के लिए नापतोल, रस्सी कूद और 1:35 मिनट में 400 मीटर दौड़ का लक्ष्य रखा गया है.
भर्ती में लड़कियों में काफी रुचि देखने को मिली
जिला युवा कल्याण अधिकारी गणेश थपलियाल ने बताया कि अभीतक भर्ती के लिए उनके पास 3147 आवेदन आ चुके हैं. इस बार लड़कियों ने भर्ती में रुचि दिखाई है. थपलियाल ने बताया कि आयोग की ओर से उनको प्रतिदिन के हिसाब से भर्ती करने के लिए कहा है. उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी खराब मौसम या जरूरी कागजातों के कारण छूट गए हैं, उनके लिए 9 मार्च अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.