श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर में 25 साल की युवती द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है. युवती ने नैथाणा पुल से अलकनन्दा नदी में छलांग लगाई है. हालांकि, अभीतक उसका शव बरामद नहीं हुआ है. अलकनन्दा नदी में कूदने से पहले युवती एक सुसाइड नोट छोड़कर गई है, जिसमें लिखा है कि मैं जीना नहीं चाहती और अपनी लाइफ से बहुत परेशान हूं.
सुसाइड नोट में लिखा 'मैं जीना नहीं चाहती', फिर युवती ने अलकनन्दा नदी में लगा दी छलांग - सुसाइड नोट
श्रीनगर में आत्महत्या का मामला सामने आया है. 25 साल की युवती ने अलकनन्दा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले युवती ने सुसाइड नोट भी लिखा है. हालांकि, पुलिस को अभीतक युवती की शव बरामद नहीं हुआ है.
सुसाइड नोट में युवती ने अपने दोस्तों से उसके परिजनों का ख्याल रखने की बात लिखी है. युवती ने सुसाइड नोट में अपना नाम कविता (कबू) लिखा हुआ है. बताया जा रहा है कि युवती खिर्सू छेत्र के किसी गांव की थी. पुलिस ने युवती के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है. वहीं, युवती की तलाश में एसडीआरएफ की टीम ने अलकनन्दा नदी में सर्च ऑपरेशन चला रखा है.
पढ़ें-यूपी से उत्तराखंड शादी करने पहुंचे दूल्हे को जाना पड़ा जेल, अपहरण का लगा आरोप, दुल्हन की मां भी अरेस्ट
पुलिस को परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, कविता घर से डॉक्टर को दांत दिखाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन यहा आकर उसने नैथाणा पुल से नदी में छलांग लगा दी. श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि युवती की खोजबीन के लिए जल पुलिस सहित एसडीआरएफ को लगाया गया है. साथ में युवती के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.