उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में पुलिस भर्ती के नाम पर युवती ने ठग लिए एक लाख, केस दर्ज

कोटद्वार में एक युवक से नौकरी के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी की गई है. पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है.

kotdwar crime news
kotdwar crime news

By

Published : Jun 18, 2021, 1:26 PM IST

कोटद्वार: पौड़ी जनपद के कोटद्वार में पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर एक युवक से एक लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक ने एक युवती के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

बता दें, रतनपुर सुखरौ निवासी प्रियेश बिष्ट ने कोतवाली में तहरीर की है. तहरीर में प्रियेश बिष्ट ने बताया है कि 12 नवंबर, 2018 में तड़ियाल चौक कोटद्वार निवासी एक युवती की उससे मुलाकात हुई. युवती ने उससे कहा कि उसका परिचित पुलिस विभाग में है, जो उसे पुलिस में भर्ती करा देगा.

युवती ने युवक से कहा कि वो अभी उसे एक लाख की रुपये दे दे. भर्ती के समय वो खुद संपर्क कर लेगी. इस पर उसने युवती को एक लाख का चेक दे दिया. लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी युवती ने न तो उसे पुलिस में भर्ती कराया और न ही उसके पैसे वापस दे रही है.

पढ़ें- प्रदेश के 9500 राशन डीलरों को राहत, जल्द मिलेगा 3 महीने का बकाया भुगतान

इस मामले में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि प्रियेश बिष्ट की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details