ऋषिकेश: पौड़ी जिले में ऋषिकेश के पास लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में सोमवार को खाई में युवती का शव (Girl body found in a ditch) मिला है. शव काफी दिन पुराना लग रहा है. खाई से शव को निकालने के लिए एसडीआरएफ की मदद ली गई. वहीं शव की अभीतक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
नीलकंठ के पास खाई में मिला युवती का शव, अभीतक नहीं हो पाई शिनाख्त - युवती का शव पड़ा हुआ मिला
ऋषिकेश के पास लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में सोमवार को खाई में युवती की लाश मिलने (Girl body found in a ditch) से सनसनी फैल गई. शव की अभीतक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
![नीलकंठ के पास खाई में मिला युवती का शव, अभीतक नहीं हो पाई शिनाख्त rishikesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15174694-thumbnail-3x2-khhg.jpg)
नीलकंठ चौकी प्रभारी दिनेश कुमार के मुताबिक पुलिस को खैरखाल के पास खाई में युवती का शव पड़े होने की सूचना मिली थी. इसके बाद वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे. खाई काफी गहरी थी, इसीलिए वे टीम के साथ खाई में नीचे नहीं जा पाए. इसीलिए मामले की जानकारी लक्ष्मण झूला थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर को दी गई.
पढ़ें-डेढ़ करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाला हरियाणा से गिरफ्तार, वकील को लगाया था 35 लाख का चूना
प्रभारी निरीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि खाई करीब 50 मीटर गहरी है. इसीलिए नीचे जाकर शव को लाना काफी मुश्किल था. ऐसे में एसडीआरएफ की मदद ली गई. एसडीआरएफ की टीम ने शव को खाई से बाहर निकाला. मृतक की अभीतक शिनाख्त नहीं हो पाई है.