पौड़ीः देहरादून जिले के चकराता के राइका मुंधौल के गणित के एलटी शिक्षक वरुण सैनी को सस्पेंड कर दिया गया है. शिक्षक के पास वैध स्थायी निवास प्रमाण पत्र न होने का आरोप है. फिलहाल, एडी माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने एलटी शिक्षक को उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय चकराता से संबद्ध कर दिया है. साथ ही मामले की विस्तृत जांच बीईओ चकराता को सौंप दी है.
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि अक्टूबर 2019 में एसआईटी ने आरोपी शिक्षक वरुण सैनी के स्थायी निवास प्रमाण पत्र की जांच के लिए एसडीएम विकासनगर के पास भेजी. एसडीएम कार्यालय विकासनगर ने तहसीलदार और राजस्व उप निरीक्षक से जांच करवाई. जिसके बाद आरोपी शिक्षक वरुण सैनी पुत्र समय सिंह का स्थायी निवास प्रमाण पत्र वैध नहीं पाया गया.
वहीं, प्रमाण पत्र की जांच की पुष्टि के लिए एसआईटी ने वरुण सैनी के गांव फतेहपुर तहसील के ग्राम प्रधान नरेंद्र पाल के बयान दर्ज किए. ग्राम प्रधान ने अपने बयान में बताया कि एलटी शिक्षक वरुण सैनी साल 1990 से गांव में ही निवासरत हैं. बयान में ये भी बताया गया कि शिक्षक वरुण सैनी, समय सिंह सैनी का बेटा नहीं है.
ये भी पढ़ेंःनैनीडांडा में शराब के नशे में Teacher पहुंचा School, Video हुआ Viral