उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चकराता के GIC मुंधौल के शिक्षक वरुण सैनी सस्पेंड, वैध स्थायी निवास प्रमाण पत्र नहीं मिले - पौड़ी की खबरें

चकराता के राजकीय इंटर कॉलेज मुंधौल के शिक्षक वरुण सैनी को सस्पेंड कर दिया गया है. वरुण सैनी की जीआईसी मुंधौल में गणित के एलटी शिक्षक के पद पर तैनाती थी. उनका स्थायी निवास प्रमाण पत्र वैद्य नहीं पाया गया. जिस पर यह कार्रवाई की गई है.

Additional Director Secondary Education
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा

By

Published : May 12, 2023, 8:02 PM IST

पौड़ीः देहरादून जिले के चकराता के राइका मुंधौल के गणित के एलटी शिक्षक वरुण सैनी को सस्पेंड कर दिया गया है. शिक्षक के पास वैध स्थायी निवास प्रमाण पत्र न होने का आरोप है. फिलहाल, एडी माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने एलटी शिक्षक को उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय चकराता से संबद्ध कर दिया है. साथ ही मामले की विस्तृत जांच बीईओ चकराता को सौंप दी है.

अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि अक्टूबर 2019 में एसआईटी ने आरोपी शिक्षक वरुण सैनी के स्थायी निवास प्रमाण पत्र की जांच के लिए एसडीएम विकासनगर के पास भेजी. एसडीएम कार्यालय विकासनगर ने तहसीलदार और राजस्व उप निरीक्षक से जांच करवाई. जिसके बाद आरोपी शिक्षक वरुण सैनी पुत्र समय सिंह का स्थायी निवास प्रमाण पत्र वैध नहीं पाया गया.

वहीं, प्रमाण पत्र की जांच की पुष्टि के लिए एसआईटी ने वरुण सैनी के गांव फतेहपुर तहसील के ग्राम प्रधान नरेंद्र पाल के बयान दर्ज किए. ग्राम प्रधान ने अपने बयान में बताया कि एलटी शिक्षक वरुण सैनी साल 1990 से गांव में ही निवासरत हैं. बयान में ये भी बताया गया कि शिक्षक वरुण सैनी, समय सिंह सैनी का बेटा नहीं है.
ये भी पढ़ेंःनैनीडांडा में शराब के नशे में Teacher पहुंचा School, Video हुआ Viral

ग्राम प्रधान नरेंद्र ने ये भी बताया कि शिक्षक वरुण सैनी, रविंद्र सैनी के घर पर रहता है. इस बात की जानकारी किसी को नहीं है कि वरुण सैनी कहां का रहने वाला है? हालांकि, मौजूदा समय में शिक्षक हरबर्टपुर में रह रहा है. इसके बाद भौतिक सत्यापन की कार्रवाई की गई.

गढ़वाल मंडल के अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि यह जांच रिपोर्ट एसडीएम विकासनगर की ओर से जुलाई 2021 में एसआईटी को उपलब्ध कराई गई. जिसमें तहसीलदार विकासनगर और राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र फतेहपुर की ओर से भौतिक सत्यापन करने के बाद पाया गया कि एलटी शिक्षक वरुण सिंह, समय सिंह का बेटा नहीं है.

वहीं, स्थायी निवास प्रमाण पत्र के वैध न पाए जाने को अपर शिक्षा निदेशक गढ़वाल मंडल माध्यमिक शिक्षा पौड़ी महावीर सिंह बिष्ट ने आरोपी शिक्षक वरुण सैनी को निलंबित कर दिया है. साथ ही उसे उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय चकराता अटैच कर दिया है. वहीं, आरोपी शिक्षक की विस्तृत जांच बीईओ चकराता को सौंपी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details