उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर ने नदी में लगाई छलांग - महिला अलकनंदा नदी में छलांग

जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी की महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी. जिसका स्थानीय शख्स और पुलिस ने रेस्क्यू किया. जिससे उसकी जान बच पाई. महिला को बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, महिला खतरे से बाहर है.

Ghurdauri Engineering College Pauri
असिस्टेंट प्रोफेसर ने नदी में लगाई छलांग

By

Published : May 25, 2023, 6:46 PM IST

Updated : May 25, 2023, 7:30 PM IST

असिस्टेंट प्रोफेसर ने नदी में लगाई छलांग.

श्रीनगरःजीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी की महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने नैथाणा पुल से अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी. जैसे ही महिला कूदी वहां पर मौजूद एक शख्स भी महिला को बचाने के लिए नदी में कूद गया. इसी बीच आस पास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और शख्स ने महिला को बचा लिया. अब महिला प्रोफेसर का इलाज बेस अस्पताल श्रीकोट में चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर करीब 12:20 बजे पौड़ी पुलिस कंट्रोल रूम को 112 के जरिए एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि नैथाना पुल से एक महिला ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी है. जिस पर तत्काल चीता पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. जहां रेस्क्यू कर महिला को नदी से सुरक्षित निकाला गया और गोल्डन आवर के अंदर महिला को संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कर दिया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को श्रीकोट बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां पर महिला का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंःघुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज में आउटसोर्स कर्मियों का धरना, कांग्रेस ने समर्थन देकर बताया एक तरफा कार्रवाई

पुलिस ने महिला के परिवार जनों को सूचना दे दी है. परिवार के सदस्य भी श्रीनगर पहुंच रहे हैं. पुलिस ने जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि महिला गोविंद बल्लभ पंत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी घुड़दौड़ी में असिस्टेंट प्रोफेसर की पद पर तैनात हैं. प्राथमिक जांच में परिजनों से पता चला है कि महिला की कुछ समय पहले 3 महीने की बच्ची की मौत हो गई थी. जिस कारण महिला डिप्रेशन में चल रही थी. अंदाजा जताया जा रहा है कि इसी से परेशान होकर महिला ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया.

वहीं, बेस अस्पताल श्रीकोट में उपचार कर रही डॉक्टरों की टीम ने बताया कि महिला खतरे से बाहर है. उसके लंगस में कुछ पानी है. जिसको निकालने की प्रक्रिया चल रही है. उधर, समय रहते महिला का जान बचाने और रेस्क्यू में मदद करने वाले शौकत आलम निवासी भक्तियाना श्रीनगर की पुलिस ने तारीफ की है. शौकत आलम महिला को बचाने के लिए नदी में कूद गया था.

Last Updated : May 25, 2023, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details