श्रीनगर: प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश का असर अब निचले इलाकों में दिखने लगा है. चमोली में बादल फटने की घटना के बाद श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. वर्तमान में अलकनंदा नदी खतरे के निशान से कुछ ही सेंटीमीटर नीचे बह रही है.
अलकनंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने की वजह से श्रीनगर का अल्केश्वर और भक्तयाना स्थित घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गये हैं. करोड़ों रुपए की लागत से बने इन घाटों को नदी के बढ़े जल स्तर से काफी नुकसान पहुंचा है. घाट पर बैठने के लिए जो कुर्सियां लगाई गई थीं वो कुर्सियां नदी में बह गई हैं. शव दाह करने वाले स्थान को भी काफी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा घाट का फर्श भी जगह-जगह से उखड़ गया है.