उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घनसाली में कांग्रेस प्रत्याशी बोला- भिखारी समझकर दे दीजिए वोट, नहीं तो आखिरी लकड़ी समझ कर दे देना - Emotional card of Congress candidate

घनसाली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी धनी लाल शाह चुनाव जीतने के लिए इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं. वो चुनाव प्रचार के दौरान जनता से कह रहे हैं कि मैं जनता का सेवक रहा हूं. इसलिए एक बार मुझे मौका दीजिए. इसलिए इस बार अंतिम लकड़ी समझकर ही वोट दे दो.

Tharali Congress candidate Dhani lal shah
कांग्रेस प्रत्याशी का इमोशनल कार्ड

By

Published : Feb 4, 2022, 3:58 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 4:17 PM IST

टिहरी:चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रत्याशी और राजनीतिक दल साम, दाम और दंड जैसे सब हथकंडे अपनाते हैं. वहीं, टिहरी जनपद का एक ऐसा प्रत्याशी है, जो वोट पाने के लिए इमोशनल कार्ड खेल रहा है. ये महाशय घनसाली विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी धनी लाल शाह हैं, जो जनता से कह रहे हैं कि मैं भिखारी बन कर भीख मांग रहा हूं. आखिरी लकड़ी समझकर ही वोट दे दो.

विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब बहुत कम समय बचा है. इसको देखते हुए सभी प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार के लिए जनता को रिझाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. इसी कड़ी में घनसाली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी धनी लाल शाह भी आज कल अजीब-ओ-गरीब बयान देकर चर्चाओं में हैं. धनी लाल शाह ने कहा कि इस बार मुझे घनसाली की जनता से विशेष उम्मीद और अपील है कि इस बार मुझे विधानसभा भेजने में मेरी मदद करें. इतना ही नहीं उन्होंने कहा मैं भिखारी बनकर भीख मांग रहा हूं. इस बार मुझे अंतिम लकड़ी समझकर ही वोट दे दो.

कांग्रेस प्रत्याशी का इमोशनल कार्ड

ये भी पढ़ें:खटीमा में बारिश के बीच छाता लेकर सीएम धामी का डोर टू डोर कैंपेन, लगाया 60 पार का नारा

बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी धनी लाल शाह इस बार विधानसभा चुनाव में 5वीं बार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इससे पहले दो बार देवप्रयाग विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी, जबकि एक बार निर्दलीय और फिर दूसरी बार कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन आज तक जीत का स्वाद नहीं चख पाये हैं. इस बार घनसाली विधानसभा सीट में धनी लाल सहित 7 प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि 4 प्रत्याशियों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

धनी लाल शाह ने जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मैं जनक सेवक हूं और हमेशा रहूंगा. मैं इस बार आप सब का आशीर्वाद मांग रहा है. इसलिए आप सब मुझे अंतिम लकड़ी देना समझकर ही वोच दे दो.

Last Updated : Feb 4, 2022, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details