उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

HNB के पौड़ी परिसर में शोपीस बना जनरेटर, 4 साल से नहीं हुआ शुरू - HNB गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय न्यूज

HNB गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में चार साल पहले लगा जनरेटर मात्र शोपीस बनकर रह गया है. जनरेटर न चलने से छात्रों को काफी परेशानी हो रही है.

HNB गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय .

By

Published : Nov 25, 2019, 3:21 PM IST

पौड़ी:हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल (केंद्रीय) विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में छात्रों की मांग पर जनरेटर तो लगाया गया, लेकिन पिछले 4 सालों से जनरेटर शो पीस बना हुआ है. साइंस ब्लॉक में बिजली न रहने के चलते छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बताया गया कि जनवरी तक जनरेटर शुरू हो जाएगा. जिस दिशा पर कार्य चल रहा है.

HNB गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय .

गौर हो कि पौड़ी परिसर में हमेशा से ही सुविधाओं का अभाव रहा है. जबकि इस कॉलेज में दूर-दूर से बच्चे पठन-पाठन के लिए आते हैं. वहीं 4 साल पहले छात्र- छात्राओं की मांग पर पौड़ी के साइंस ब्लॉक के लिए 25 लाख रुपए की लागत से जेनरेटर तो मंगवाया गया. लेकिन 4 साल बीतने के बाद भी इसको शुरु नहीं किया गया. जिससे छात्र-छात्राओं में खासा रोष है.

यह भी पढ़ें-यूथ रूरल गोल्डन कप: नेपाल को 2-1 से मात, भारत का साउथ एशियन गेम्स के लिए चयन

छात्रसंघ सचिव गोपाल नेगी ने बताया कि साइंस में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को बिजली जाने के दौरान कक्षा और प्रयोगशाला में काफी दिक्कत होती है. जिसको देखते हुए जनरेटर को लगवाया गया था. लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी जनरेटर धूल फांक रहा है.

उन्होंने बताया कि जब विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्राओं की सुविधाओं को देखते हुए जेनरेटर लगवाया गया था, तो इसको शुरु भी करना चाहिए था. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बताया गया कि आगामी जनवरी तक जनरेटर शुरू कर दिया जाएगा. जिसका लाभ छात्र-छात्राओं को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details