श्रीनगर: लंबे समय से प्रदेश में जनरल-ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले सरकारी कर्मचारी पदोन्नति में आरक्षण को लेकर हड़ताल पर है. इसी कड़ी मे श्रीनगर में भी कर्मचारियों ने तहसील परिसर में राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए ऐलान किया है कि कल से सभी जनरल-ओबीसी कर्मचारी आकस्मिक सेवाओं का बहिष्कार करगें. कर्मचारियों की राज सरकार से मांग है कि पदोन्नति में योग्यता को आधार बनाया जाना चाहिए. अगर सरकार जल्द इसमें फैसला नहीं लेती है तो कर्मचारी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
वहीं, कल से स्वास्थ्य, ट्रेजरी, परिवहन समेत सभी आकस्मिक सेवाओं से राज्य सरकार के जनरल-ओबीसी कर्मचारियों ने अपने हाथ पीछे खीचने लेने कि बात कही है. जिसका सीधा असर आम जनता पडेगा. उनका कहना है कि वे पिछले लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं, लकिन सरकार उनकी नहीं सुन रही है. जब हाईकोर्ट ने सरकार को आदेश दिए है कि कर्मचारियों को योग्यता के अनुसार पदोन्नति दे तो सरकार ऐसा क्यों नहीं कर रही है.