श्रीनगर:शहीद जनरल बिपिन रावत (Martyr General Bipin Rawat) की स्मृति में लक्ष्य कोचिंग सेंटर की ओर से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजित प्रतियोगिता में 527 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया. इस दौरान सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि (Tribute to CDS General Bipin Rawat) भी दी गई.
लक्ष्य कोचिंग सेंटर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. लक्ष्य कोचिंग के संचालक जितेंद्र धिरवाण ने बताया कि प्रतियोगिता का मकसद जनरल बिपिन रावत को याद करना व नगर क्षेत्र के युवाओं को आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है.
पढ़ें:साहब सिंह सैनी के समर्थकों ने पत्रकार को पीटा, पहली पत्नी के धरने पर बैठने को लेकर हरदा से पूछा था सवाल
उन्होंने बताया कि जो भी छात्र आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम आएगा उसे 3,500 रुपये की धनराशि दी जाएगी. साथ ही दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 2,000 व तीसरे पर आने वाले को 1,500 रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे. अन्य टॉप 15 को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा.
गौरतलब है कि 8 दिसंबर 2021 को सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हो गया था. इसमें उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी सवार थीं. इस घटना में बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की मृत्यु हो गई थी. हादसे में जख्मी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (captain varun singh) का भी बेंगलुरु सैन्य अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था.