पौड़ी:नगर के गौरीकोट में स्थित एक स्वयं सहायता समूह पिछले 5 सालों से स्वरोजगार की अलख जगा रहा है. इस समूह ने साल 2014 से गांव के बंजर खेतों में खेती करने की शुरुआत की थी. जिनमें यह समूह सभी प्रकार की सब्जियां और दालों का उत्पादन करता आ रहा है. वहीं, अब समूह की ओर से एलईडी बल्ब बनाने का काम भी किया जा रहा है. शुरूआत में इस समूह से गांव के केवल पांच परिवार जुड़े थे. जबकि, अब इस समूह के साथ गांव के 16 परिवार जुड़ चुके हैं. जो स्वरोजगार अपना अपने परिवार की आजीविका चला रहे हैं.
समूह के अध्यक्ष अनिल रावत ने बताया कि साल 2014 में जब उन्होंने समूह की शुरुआत की थी तब उसने गांव के पांच परिवार जुड़े थे. जिनके साथ मिलकर उन्होंने खेती के क्षेत्र में मेहनत की और आज सभी की मेहनत के चलते समूह मत्स्यपालन, पशुपालन और खेतों में दाल, सब्जी उगाने का काम कर रहा है. अनिल रावत ने बताया कि उन्होंने अपने बटे को एलईडी बल्ब बनाने की ट्रेनिंग के लिए 2 महीने के लिए दिल्ली भेजा था.