कोटद्वार:राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी रिखणीखाल के छात्र गौरव रावत का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है. गौरव के चयन से अभिभावकों और शिक्षकों में खुशी का माहौल है.राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी रिखणीखाल से विगत दस वर्षों में 28 छात्र-छात्राओं का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है.
गौर हो कि गौरव रावत का नवोदय विद्यालय में 6वीं कक्षा के लिए चयन हुआ है.गौरव के चयन से अभिभावकों और शिक्षकों में खुशी का माहौल है. राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी रिखणीखालमें इस वर्ष करीब 54 छात्र-छात्रायें प्रविष्ट हो चुके हैं.कोरोना महामारी के समय भी शासकीय नियमों का अनुपालन करते हुये शिक्षण किया गया. प्रधानाध्यापक बिष्णुपाल सिंह नेगी का कहना है कि विद्यालय में छात्र संख्या अधिक होने पर भी किसी तरह की परेशानी नहीं, सभी बच्चों के पठन-पाठन का विशेष ध्यान दिया जाता है. उन्होंने गौरव रावत के नवोदय विद्यालय में चयन पर खुशी जताई.