उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गाय बचाने के लिए आगे आई गौ सेवा समिति, घरों से इकट्ठा करेगी भोजन - आवारा पशुओं को मिलेगा आसरा

श्रीनगर की गौ सेवा समिति ने गायों को बचाने के लिए अभियान की शुरूआत की है. समिति शहर की आवारा गायों के लिए घर-घर से भोजन इकट्ठा करेगी. साथ ही जल्द गौशाला का निर्माण भी करेगी.

Srinagar
श्रीनगर

By

Published : Apr 1, 2021, 9:27 AM IST

श्रीनगरः पौड़ी जिले के श्रीनगर में गौ सेवा समिति ने गायों को बचाने के लिए एक अभियान की शुरूआत की है. अभियान के तहत अब श्रीनगर में गायों के भोजन के लिए गौ सेवा समिति घर-घर से भोजन इकट्ठा करेगी. ये भोजन शहर की आवारा गायों के लिए होगा. इसके अलावा भोजन इकट्ठा करने के लिए वाहनों की भी व्यवस्था की जाएगी.

श्रीनगर में गौ सेवा समिति के अध्यक्ष शास्त्री नवीन पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में गायों की स्थिति काफी चिंतनीय है. पशुपालक दूध न देने की स्थिति में गायों को घर से बाहर छोड़ रहे हैं. जिसके बाद शहर में घूम रहीं इन गायों की या तो दुर्घटना में मौत हो रही है या फिर भूख-प्यास से दम तोड़ रही हैं. ऐसे में गौ सेवा समिति आवारा गायों को आसरा देने के साथ-साथ भोजन-पानी का भी व्यवस्था करेगी.

ये भी पढ़ेंः लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग सुदृढ़ीकरण के लिए बजट स्वीकृत

श्रीनगर के हर बोर्ड में गौ सेवा समिति अपने वाहनों से गायों के लिए भोजन इकट्ठा करेगी. जल्द ही समिति की तरफ से शहर की गायों के लिए भव्य गौशाला भी खोली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details