उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डॉ. धन सिंह रावत बोले- श्रीनगरवासियों को जल्द मिलेगी गैस पाइपलाइन की सौगात - Uttarakhand latest news

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि श्रीनगर में गैस की पाइप लाइन बिछाई जाएगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को गैस सिलेंडर की लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. इस संबंध में डॉ. धन सिंह रावत ने कल दिल्ली में केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली से मुलाकात की.

Srinagar garhwal latest news
श्रीनगर में जल्द बिछेगी गैस पाइपलाइन.

By

Published : Apr 5, 2022, 12:37 PM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री से भेंट कर श्रीनगर शहर में गैस पाइपलाइन बिछाने के संबंध में वार्ता की है. जिसमें केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने श्रीनगर शहर में गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए कैबिनेट मंत्री रावत को आश्वस्त किया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही श्रीनगर में गैस पाइप लाइन बिछाने की प्रकिया शुरू की जाएगी.

बता दें कि कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले श्रीनगर की जनता को आश्वस्त किया था कि सरकार में आने पर श्रीनगर में गैस की पाइप लाइन बिछाई जाएगी, जिससे श्रीनगर क्षेत्र के लोगों को गैस सिलेंडर की लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा.

इस संबंध में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कल दिल्ली में केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली से मुलाकात की. जिसमें डॉ. धन सिंह रावत ने शिक्षा हब और बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा पड़ाव में पड़ने वाले श्रीनगर में गैस पाइपलाइन बिछाने के संबंध में वार्ता की. वहीं, केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने भी श्रीनगर शहर में गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए उन्हें आश्वस्त किया है.

पढ़ें-HC ने सचिव वक्फ बोर्ड को दिए याचिकाकर्ता की शिकायत को 30 दिन के अंदर निस्तारित करने के आदेश

केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली से श्रीनगर शहर में गैस पाइपलाइन बिछाने के संबंध में बात करने के लिए श्रीनगर शहरवासियों ने कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की इस पहल को सराहनीय बताया है. साथ ही उन्होंने कैबिनेट मंत्री का आभार और धन्यवाद भी व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details