उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गैस गोदाम शिफ्ट कर बनेगा मल्टी स्टोरी पार्किंग, लोगों को मिलेगी जाम के झाम से निजात - पौड़ी हिंदी समाचार

जिलाधिकारी धीराज सिंह ने गैस एजेंसी के गोदाम को स्थानांतरित कर वहां मल्टी स्टोरी पार्किंग के निर्माण पर चर्चा की. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई.

pauri
गैस गोदाम को शिफ्ट कर जल्द बनेगा पार्किंग

By

Published : Feb 20, 2020, 12:13 PM IST

Updated : Feb 20, 2020, 12:42 PM IST

पौड़ी:शहर के लोगों को पार्किंग और अन्य समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई. जिसमें नगर की समस्याओं को प्रमुखता से रखा गया. बैठक में नगर पालिका परिषद, गढ़वाल मंडल विकास निगम और अन्य विभागों के आलाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान नगर के बीच स्थित गैस सर्विस के गोदाम को शहर से बाहर शिफ्ट कर वहां पर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने पर विचार किया गया.

जिलाधिकारी धीराज सिंह ने गैस एजेंसी के गोदाम को स्थानांतरित कर वहां मल्टी स्टोरी पार्किंग के निर्माण पर चर्चा की. बताया जा रहा है कि मल्टी स्टोरी पार्किंग का लगभग 25 प्रतिशत पार्किंग, राजस्व तथा एक कक्ष, बुकिंग कार्यालय गढ़वाल मण्डल विकास निगम गैस सर्विस पौड़ी को दिया जाएगा. वहीं पार्किंग के निर्माण से शहरवासियों को पार्किंग की समस्या से निजात मिल जाएगी. साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटकों व स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें: समय से पहले निचले इलाकों में दिखने लगे ब्लू शिप

वहीं, मामले में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्किंग की समस्याओं के निराकरण के लिए सभी विभागों के साथ वार्ता की गई है. जिसमें गढ़वाल मंडल विकास निगम की भूमि पर संचालित गैस एजेंसी को विस्थापित कर उस भूमि पर मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण किए जाने का निर्णय लिया गया. जिससे शहर के लोगों को पार्किंग की सुविधा मिल सकेगी. साथ ही शहरवासियों से जाम के झाम से भी निजात मिलेगी. उन्होंने बताया कि 12 हजार केजी क्षमता के गोदाम के लिए एमडी से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा गया है. वहीं, पालिका परिषद को शहर से बाहर 12,000 केजी क्षमता का गोदाम बनाने के लिए सहमति मिल गई है.

Last Updated : Feb 20, 2020, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details