श्रीनगर: केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने पर सुशासन गरीब कल्याण सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में गढ़वाल सांसद तीरथ सिह रावत, विधायक लैंसडाउन दिलीप सिंह, पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने शिरकत की. इस मौके पर लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश में बहुत ही बेहतरीन कार्य किया है. डबल इंजन की सरकार में प्रदेश का विकास हो रहा है.
श्रीनगर में गरीब कल्याण सभा का आयोजन, गढ़वाल सांसद हुए शामिल - गढ़वाल सांसद हुए शामिल
पौड़ी जनपद के श्रीनगर में केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने पर गरीब कल्याण सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का उत्तराखंड की जनता को लाभ मिल रहा है. स्वच्छता अभियान के तहत हर गांव में शौचालय बनाए गए हैं. कोविड के समय गरीबों को फ्री राशन दिया गया. आज हर घर में एलपीजी गैस कनेक्शन है. इससे पता चलता है केंद्र सरकार ने देश की जनका विकास किया है.
इस मौके पर सासंद तीरथ सिंह ने कहा कि आज तीन तलाक पर कानून बनने के बाद ये परिपाटी बंद हुई है और मुस्लिम महिलाएं खुश हैं. प्रदेश में विभिन्न योजनाएं चल रहीं हैं. प्रदेश में ऑल वेदर रोड और रेलवे का काम बड़ी तेजी के साथ हो रहा है, जिससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा. इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, मंत्री सतपाल महाराज, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को भी शामिल होना था, लेकिन किसी कारणों से नहीं आ सकें.