पौड़ी:गणेश वीरान पौड़ी के कल्जीखाल ब्लाॅक के टंगोली गांव निवासी व गढ़वाली फिल्मों के जाने माने निर्देशक व गीतकार हैं. गढ़वाली फिल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक व गीतकार गणेश वीरान चार दशक से भी अधिक समय से गढ़वाली भाषा, साहित्य और सिनेमा के क्षेत्र में निरंतर योगदान दे रहे हैं.
ये फिल्में की निर्देशित: मौजूदा समय में गढ़वाली फिल्म “यु कनु रिश्ता” देहरादून में प्रदर्शित हो रही है. यह फिल्म पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक के एक उपन्यास पर आधारित है. जिसमें एक शिक्षिका के जीवन संघर्ष को दर्शाया गया है. इससे पहले गणेश वीरान के निर्देशन में बनी गढ़वाली फिल्म “मेजर निराला” भी पूरे देश में काफी चर्चित रही.
सीएम ने किया सम्मानित:गणेश वीरान को देहरादून के संस्कृति निदेशालय में आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने देवभूमि कीर्तिरत्न गजलश्री सम्मान से सम्मानित किया. इस मौके पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गढ़वाली भाषा और सिनेमा के क्षेत्र में गणेश वीरान का योगदान अमूल्य है. इस मौके पर पूर्व सीएम ने गणेश वीरान के जीवनवृत्त पर रोशनी डाली. उन्होंने कहा कि, गणेश वीरान पौड़ी जिले के कल्जीखाल ब्लाॅक के टंगोली गांव के रहने वाले हैं. वह 80 के दशक से गढ़वाली सिनेमा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं.
उत्तराखंड के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, प्रोटोकॉल तोड़ दिव्यांग प्रदीप नेगी को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
अन्य महत्वपूर्ण पुरस्कार से भी नवाजे गए: गणेश वीरान निर्देशन, संवाद लेखन, गीत रचना, गायक और संगीतकार के रूप में निरंतर कार्य कर रहे हैं. गजल श्री सम्मान के अलावा वीरान को यंग उत्तराखंड सिने अवाॅर्ड, बेस्ट गीतकार, यूफा अवाॅर्ड सहित अनेक पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है. गणेश वीरान उत्तराखंड में कला के क्षेत्र में काफी चर्चित हैं और लोग उनके रचना कर्म को बहुत पसंद भी करते हैं.