श्रीनगर: कीर्तिनगर ब्लॉक के चौरास क्षेत्र के रानीहाट, नैथाणा, देवली गांवों के लोगों का आक्रोश इस समय उबाल पर है. इसके चलते प्रभावित काश्तकारों ने श्रीनगर के मुख्य मार्ग में रैली निकाली. 40 दिनों से आंदोलन कर रहे लोगों का कहना है कि रेलवे विभाग ने उनकी उपजाऊ भूमि अग्रहित की और रुपये दे दिए गए, जबकि ग्रामीणों की मांग रोजगार देने की है.
बड़ी संख्या में जुटे रेल प्रभावित काश्तकारों ने श्रीनगर के मुख्य मार्गों में आक्रोश रैली निकाली. गुस्साए लोगों ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार और रेल प्राधिकरण बोर्ड के विरोध में नारेबाजी की. ग्रामीणों ने रेलवे विभाग पर ठगने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने जमीन के बदले पैसे नहीं रोजगार की मांग की है.