श्रीनगर:मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में प्लाजा थेरेपी शुरू हो गयी है. जागरूकता की कमी के चलते लोग अपना प्लाजा दान नहीं कर रहे हैं. अब प्लाजा थेरेपी के लिए जय हो छात्र संगठन आगे आया है. छात्रों ने प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज से मुलाकात कर अस्पताल की मदद करने की अपील की थी. इस पर प्रधानाचार्य ने छात्रों की बात मानते हुए उनको प्लाजा डोनेट करने की हामी भर दी.
कोविड अस्पताल बेस में लगातार प्लाजा डोनर की जरूरत पड़ रही थी. ताकि प्लाजा मिलने से कोविड 19 पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा सके. इसके लिए जय हो छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष आयुष मियां प्रधानाचार्य सीएमएस रावत से ठीक हो चुके लोगों के नाम, फोन नम्बर ओर पते मांगे. इससे छात्र उन सभी लोगों को प्लाजा दान करने के लिए प्रेरित कर सकें.