उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में नहीं होगी प्लाज्मा की कमी, इकट्ठा करेगा जय हो छात्र संगठन - Corona help patients

कोरोना को मात दे चुके लोग ठीक होने के 21 दिन बाद से लेकर साढ़े तीन महीने तक प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं. ये प्लाज्मा गंभीर कोरोना मरीजों की जान बचा सकता है.

garhwal-university
जय हो छात्र संगठन की पहल

By

Published : May 6, 2021, 4:34 PM IST

श्रीनगर:मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में प्लाजा थेरेपी शुरू हो गयी है. जागरूकता की कमी के चलते लोग अपना प्लाजा दान नहीं कर रहे हैं. अब प्लाजा थेरेपी के लिए जय हो छात्र संगठन आगे आया है. छात्रों ने प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज से मुलाकात कर अस्पताल की मदद करने की अपील की थी. इस पर प्रधानाचार्य ने छात्रों की बात मानते हुए उनको प्लाजा डोनेट करने की हामी भर दी.

प्लाज्मा इकट्ठा करेगा जय हो छात्र संगठन.

कोविड अस्पताल बेस में लगातार प्लाजा डोनर की जरूरत पड़ रही थी. ताकि प्लाजा मिलने से कोविड 19 पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा सके. इसके लिए जय हो छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष आयुष मियां प्रधानाचार्य सीएमएस रावत से ठीक हो चुके लोगों के नाम, फोन नम्बर ओर पते मांगे. इससे छात्र उन सभी लोगों को प्लाजा दान करने के लिए प्रेरित कर सकें.

ये भी पढ़िए: कोविड-19 से लड़ाई में IAS एसोसिएशन का योगदान, देंगे 3 दिन का वेतन

आयुष मियां ने बताया कि उन्हें मेडिकल कॉलेज द्वारा लिस्ट दी गयी है. अब वे उस लिस्ट के आधार पर लोगों से संपर्क कर प्लाजा डोनेट करने की अपील करेंगे. जरूरत जैसे ही पड़ेगी उनके द्वारा ठीक हो चुके लोगों से सम्पर्क किया जायेगा और जरूरतमंद को प्लाज्मा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details