श्रीनगर: गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर में छात्रों की तालाबंदी व धरना समाप्त हुए एक दिन भी नहीं हुआ कि गढ़वाल विवि प्रशासन के एक और कारनामे से छात्रों में आक्रोश है. विवि प्रशासन श्रीनगर ने बीजीआर परिसर पौड़ी में बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित किया. जिसमें 215 छात्र- छात्राओं में से सिर्फ एक छात्र का ही परिणाम घोषित किया है. इससे छात्रों में आक्रोश है. वहीं विवि का कहना है कि विवि बीजीआर कैम्पस पौड़ी का बीएससी सेकेंड सेमस्टर का रिजल्ट घोषित कर देगा.
बीजीआर परिसर पौड़ी के छात्रसंघ सचिव मुकुल कुमार ने बताया कि बीएससी द्वितीय सेमेस्टर में 215 छात्र- छात्राएं अध्ययनरत हैं. जबकि परीक्षा परिणाम सिर्फ एक छात्र का निकाला गया है. ये अन्य छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है. छात्रों ने कहा कि चार माह बीत जाने के बाद भी छात्रों का परिणाम ना आना विवि की लापरवाही को दर्शाता है. छात्रों ने कहा कि परिसर में बीएससी के साथ-साथ एमएससी, बीकॉम व एमए द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम भी लटका हुआ है. जिससे छात्रो में आक्रोश है.
ये भी पढ़ें: गढ़वाल विवि के छात्रसंघ चुनाव परिणाम पर छात्रों ने जताई धांधली की आशंका, दी धमकी