श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय का नौवां दीक्षांत समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. आगामी 1 दिसंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में देश के पहले सीडीएस विपिन रावत बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के निर्देशन में समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
गढ़वाल विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह के सम्न्वयक प्रो. वाईपी रैवानी ने बताया कि इस बार दीक्षांत समारोह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आयोजित किया जाएगा.
साथ ही कोरोना संक्रमण की एसओपी को ध्यान में रखते हुए पीएचडी उपाधि एवं विभिन्न विभागों के गोल्ड मेडल विजेताओं की संख्या सीमित होने के कारण पंजीकृत छात्र-छात्राओं को स्वामी मन्मन्थन प्रेक्षागृह में अतिथियों के द्वारा उपाधि दी जाएगी.
वहीं, स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह में अधिकृत ऑन लाइन लिंक देकर कार्यक्रम में स्थान दिया जाएगा और दीक्षांत समारोह समाप्त होते ही डाक द्वारा उनकी उपाधि उनके दिये गये पते पर भेजी जाएगी.
पढ़ें-Weather Report: उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना, निचले इलाकों में होगी बारिश
समारोह के मीडिया प्रभारी प्रो. एमएम सेमवाल ने बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए छात्र-छात्राएं 8 नवंबर से 22 नवंबर तक यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जिसमें पीएचडी एवं एमफिल के लिए के लिए 1500 रूपये रजिस्ट्रेशन फीस रखी गई है. साथ ही स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं के लिए 1000 रूपये फीस तय किया गई है.
इस अलावा पीएचडी उपाधि के लिए शोधार्थी भी पंजीकरण कर सकते हैं. जिसका शोधकार्य एवं मौखिकी 20 नवंबर से 15 नवंबर के बीच पूर्ण हुई होगी.