उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज की अव्यवथाओं पर चढ़ा छात्रों का पारा, प्रदर्शन कर जताया विरोध

श्रीनगर में गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों ने मेडिकल अस्पताल में बरती जा रही लापरवाही को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

srinagar
गढ़वाल विवि छात्रों का प्रदर्शन

By

Published : Oct 5, 2020, 3:39 PM IST

Updated : Oct 5, 2020, 5:32 PM IST

श्रीनगर: मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के इलाज में हो रही लापरवाही पर गढ़वाल विवि के छात्रों ने अपना विरोध दर्ज किया है. छात्रों ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. साथ ही मेडिकल कॉलेज में व्यवथाओं को दुरुस्त करने की मांग की. छात्रों का कहना है कि लोग रुद्रप्रयाग और चमोली के दूर दराज के इलाकों से यहां इलाज कराने के लिए आते हैं, लेकिन उनके इलाज में लापरवाही बरती जा रही है.

गढ़वाल विवि छात्रों का प्रदर्शन

इससे पूर्व श्रीनगर नगर पालिका के सभासद विभोर बहुगुणा ने भी मेडिकल कॉलेज पर आरोप लगाया था कि उनकी मां की मौत के बाद किसी ने उनकी मां के कानों के कुंडल और सोने की चेन चुरा ली थी. वहीं, बीते दिन मेडिकल कॉलेज के कोविड वॉर्ड में एक युवक की मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि युवक कोविड नेगेटिव था और डॉक्टरों ने युवक के इलाज में लापरवाही बरती जिसकी वजह से युवक की मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें:यौन शोषण मामला: विधायक महेश नेगी के लगातार संपर्क में थी महिला, SIT के हाथ लगी कॉल डिटेल

वहीं, गढ़वाल विवि के आर्यन छात्र संगठन ने भी मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर कोरोना मरीजों के साथ लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. साथ मे उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पर आरोप लगाया कि जब छात्र उनसे शिकायत करने पहुंचे तो उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया. छात्रों ने मेडिकल कॉलेज के प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर व्यवथाओं में सुधार नहीं होता तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

Last Updated : Oct 5, 2020, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details