श्रीनगर: हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिरला परिसर में बस संचालन की मांग को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने चौरास पुल के समीप विवि की तरफ जाने वाले सभी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी. जबकि, जय हो छात्र संगठन के छात्र कल रात से चौरास स्थित यूनिवर्सिटी गेस्ट हाउस पर धरने पर बैठे हैं.
गढ़वाल विवि के छात्रों ने चौरास पुल में रोका रास्ता, बस संचालन की मांग को लेकर दिया धरना - Garhwal University update news
श्रीनगर में चौरास परिसर तक बस संचालन की मांग को लेकर गढ़वाल विवि के छात्रों ने चौरास पुल पर रास्ता रोक दिया. वहीं, पिछले 24 घंटे से जय हो संगठन के छात्र धरने पर बैठे हुए हैं. छात्रों का कहना है कि विवि चौरास पुल तक ही बस छोड़ने की व्यवस्था कर पा रहा है, जिससे छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
विवि गेस्ट हाउस के बाहर धरने पर बैठे छात्रों ने विवि की बसों का संचालन चौरास परिसर तक करने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर छात्रों ने दीक्षांत समारोह में जाने वाले सभी वाहनों को रोकने की चेतावनी भी दी है. विवि छात्र संघ अध्यक्ष गौरव मोहन नेगी ने कहा कि पूर्व से छात्र चौरास परिसर तक बस संचालन की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन विवि छात्रों को चौरास पुल तक ही छोड़ने की व्यवस्था कर पा रहा है. जिससे छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
वहीं, जय हो छात्र संगठन के नगर अध्यक्ष कैवल्य जखमोला ने कहा कि वे 24 घंटे से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन विवि इस मुद्दे पर गंभीर नहीं है. छात्रों के हितों के लिए ये आंदोलन किया जा रहा है. इस मामले में विवि के मुख्य नियंता प्रो बीपी नैथानी ने कहा कि छात्रों की मांगों के संबंध में विवि के अधिकारी बैठक कर जल्द निर्णय लेंगे. इस रूट पर तीव्र ढाल और मोड़ है, जिसके चलते बस संचालन में यहां दिक्कतें आती हैं, लेकिन जल्द आरटीओ से भी इस संबंध में बात की जाएगी.