श्रीनगर:हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय (Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal Central University) में नए सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में गढ़वाल विवि ने बीएससी प्रथम सेमेस्टर की प्रथम वरीयता सूची जारी कर दी है. इस सूची में चयनित छात्रों को 14 अक्टूबर तक समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी. वहीं, प्रवेश शुल्क जमा करने के बाद 22 अक्टूबर तक प्रवेश समिति के समक्ष स्वयं आकर अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र एंव जाति प्रमाणपत्र एसटी, एससी, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस का भौतिक रूप से सत्यापन कराना सुनिश्चित करना होगा.
गढ़वाल विवि के बीएससी प्रथम सेमेस्टर प्रवेश (B.Sc 1st Semester Admission) समिति के संयोजक डॉ एससी सती ने बताया कि बीएससी प्रथम सेमेस्टर की वरीयता सूची जारी कर दी गई है. इस वर्ष विश्वविद्यालय द्वारा सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के स्कोरिंग के आधार पर वरीयता सूची तैयार की गई है. डॉ सती ने बताया कि सीयूईटी में पंजीकृत सभी छात्रों को विवि के रोस्टर के तहत मौका दिया गया है. उन्होंने बताया कि बायो ग्रुप में 504 तथा गणित समूह की मेरिट में 586 छात्र छात्राओं को प्रवेश दिया गया है. सभी छात्र-छात्राओं 14 अक्टूबर तक समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी.