उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पैरामेडिकल नर्सिंग परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित, 10 फरवरी अंतिम डेट - एग्जाम का शपथ पत्र

गढ़वाल यूनिवर्सिटी से संबद्ध पैरामेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों में नर्सिंग परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी गई है.

Garhwal University
पैरामेडिकल नर्सिंग परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित

By

Published : Feb 5, 2021, 5:27 PM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि से संबद्ध पैरामेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. गढ़वाल केंद्रीय विवि ने सत्र 2019-20 के लिए छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है. छात्र अब 6 फरवरी के अपने परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे.

इससे पूर्व पैरामेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों ने सीटों के सापेक्ष उससे ज्यादा छात्रों को एडमिशन दे दिया था. जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इसके बाद गढ़वाल विवि एक बार फिर पैरामेडिकल एवं नर्सिंग छात्रों की परीक्षा करवा रहा है. जिसके तहत छात्र 6 फरवरी से फॉर्म भरेंगे और अंतिम डेट 10 फरवरी रखी गयी है. इसके साथ ही उन्हें 2020-21 के लिए शपथ पत्र भी देना होगा.

ये भी पढ़ें:103 साल के बुजुर्ग ने खुद का किया 'क्रिया कर्म', जानें क्या है मामला

इसके साथ साथ विवि ने एलएलबी और बीएएलएलबी के बैक पेपर की डेट सीट भी जारी कर दी है. छात्र 22 फरवरी से 3 मार्च तक अपना बैक पेपर दे सकते हैं. गढ़वाल विवि के एग्जाम कंट्रोलर प्रो.अरुण रावत ने बताया कि पेपरों को लेकर विवि ने अपनी सारी तैयारी कर ली है, जल्द परीक्षा आयोजित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details