श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में अब कर्मियों की संख्या को शत प्रतिशत कर दिया गया है. कोरोना काल में विवि में सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति थी. अब विवि ने कर्मियों को शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ कार्य करने का आदेश जारी किया है.
इसके साथ ही विवि के बंद होने के समय में भी बदलाव किया गया है. नए आदेश के अनुसार विवि दोपहर 1 बजे के बजाय 3 बजे बंद होगा. ये आदेश विवि के टिहरी, पौड़ी और श्रीनगर कैंपस में लागू होगा. बता दें कि छात्र लंबे समय से मांग कर रहे थे कि विश्वविद्यालय के बंद होने के समय को बढ़ाया जाए.