श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि (Hemvati Nandan Bahuguna Garhwal University) ने पूर्व छात्रों को परीक्षा में फिर से शामिल होने का एक और मौका दिया है. इसके तहत 2008 से 2015 के बीच जो छात्र किसी कारण वश परीक्षा देने और बैक पेपर देने से वंचित रह गए थे, उन्हें विश्वविद्यालय एक बार फिर से अपनी डिग्री पूरा करने का मौका दे रही है.
गढ़वाल विश्वविद्यालय (Garhwal University) के इस फैसले से हजारों छात्रों का भविष्य बर्बाद (future of students) होने से बच जाएगा. विवि ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं. आदेश के अनुसार जो छात्र वार्षिक पाठ्यक्रम के अनुसार पर्यावरण विज्ञान, एलीमेंट्री बुक कीपिंग, बीएड एनवॉयरमेंट परीक्षा ना दे पाए हो, उनके लिए विवि ने अंक सुधार परीक्षा (mark correction test) का एक बार फिर से शिड्यूल तैयार किया है.