श्रीनगर: उत्तराखंड अपनी परंपरा और संस्कृति के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. इसी को लेकर अब गढ़वाल केंद्रीय विवि (Garhwal Central University) में पहाड़ की महिलाओं को रोजगार (employment to mountain women) से जोड़ने की अनूठी पहल कर रहा है. विवि का लोक कला निष्पादन केंद्र महिलाओं को मांगल गीत में ट्रेंड (Women trend in Mangal Geet) कर, उन्हें रोजगार से जोड़ रहा है. वहीं पहाड़ी समारोहों में कॉकटेल परंपरा (Cocktail tradition at hillbilly celebrations) को खत्म करना भी इसका एक उद्देश्य है.
उत्तराखंड की संस्कृति में मांगल गीत (Mangal Geet in Uttarakhand culture) रचा बसा हुआ है. पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की हर शादी एवं मांगलिक कार्यों में इन गीतों को गाया जाता है, लेकिन अब ये परंपराएं अब कुछ बुजुर्ग लोगों और दूर दराज के गावों तक ही सिमट कर रह गयी है. अब उत्तराखंड की शादी समारोहों में डीजे और बैंड बाजों ने ले ली है. ऐसे में अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए गढ़वाल विवि आगे आया है.
अब गढ़वाल केंद्रीय विवि का लोक कला निष्पादन केंद्र इस मांगल परंपरा को जीवित कर रहा है. केंद्र श्रीनगर उसके आस पास की महिलाओं को मांगल गीतों में ट्रेंड कर, उन्हें रोजगार से जोड़ रहा है. मांगल गीत परंपरा में ट्रेंड होकर अब ये महिलाएं शहरों की शादियों में इन गीतों को गाकर, जहां उत्तराखंड की संस्कृति को बचाने का कार्य करेंगी. इसके साथ-साथ रोजगार भी पाएगी.
ये भी पढ़ें:हेलीकॉप्टर से दुल्हनिया लेकर रुड़की पहुंचा दूल्हा, देखने वालों की जुटी भीड़