श्रीनगर: गढ़वाल केन्द्रीय विवि के छात्र संघ महासचिव पर चाकूबाजी का गंभीर आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि छात्र संघ महासचिव सम्राट राणा ने रिटायरमेंट पार्टी के दौरान चौरास निवासी अवतार कुमार के सिर पर धार धार चाकू से हमला किया. जिससे अवतार कुमार बुरी तरह से घायल हो गये. घायल अवतार को आनन फानन में अस्पताल भर्ती करवाया गया. जहां अवतार के सिर पर 6 से 7 टांके लगाये गये. मामले में अवतार ने कोतवाली श्रीनगर में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. अवतार कुमार की पत्नी चौरास क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य है.
घायल अवतार कुमार ने बताया वे अपनी पहचान के व्यक्ति के यहां रिटायरमेंट की पार्टी में गये थे. तभी गढ़वाल विवि के छात्र संघ महासचिव सम्राट राणा किसी बात पर उनसे बहस करने लगा. बहस बढ़ने पर सम्राट राणा और उनके अन्य साथियों ने चाबियों और चाकू से उनके सिर पर वार कर दिया. जिससे वे बुरी तरह घायल हो गये. उनके दोस्तों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया.