श्रीनगर: गढ़वाल विवि में सिविल सर्विसेज परीक्षा देने वाले वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम को भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अधीन चलाया जा रहा है. इसके लिए डॉक्टर आंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की वर्किंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई. देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से गढ़वाल विवि को एक चयनित प्रक्रिया के पश्चात बीते माह अप्रैल बीएचयू में आयोजित एक कार्यक्रम में यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है.
जिसमें गढ़वाल विवि के साथ साथ 31 अन्य विवि में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को लोक सेवा आयोग की प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी. गढ़वाल विवि में इसके संचालन के लिए वर्किंग कमेटी का गठन किया गया है.