उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल यूनिवर्सिटी में 8 अप्रैल से शुरू होंगे एग्जाम, विवि प्रशासन की तैयारियां पूरी - हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं

एचएनबी केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 8 अप्रैल से 27 अप्रैल तक चलेंगी. इसके लिए विवि ने अपने स्तर से तैयारियां पूरी कर ली है. ये सभी परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी.

garhwal university
गढ़वाल विश्वविद्यालय

By

Published : Mar 25, 2022, 5:42 PM IST

श्रीनगरः एचएनबी केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबद्ध परिसर, महाविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों की स्नातक प्रथम सेमेस्टर (2021-22) की मुख्य और बैक परीक्षा 8 अप्रैल 2022 से शुरू होंगी. ये परीक्षाएं 27 अप्रैल तक चलेगी. इसके लिए विवि ने अपने स्तर से तैयारियां पूरी कर ली है. इस वर्ष आयोजित हो रही ये सभी परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जा रही हैं.

गढ़वाल विवि ने शिक्षण सत्र 2020-21 की स्नातक प्रथम सेमेस्टर की मुख्य और बैक पेपर परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है. वर्तमान में विवि की ओर से ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं. विवि में विलंब शुल्क सहित परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल रखी है, जबकि परिसरों, महाविद्यालयों, संस्थानों को 6 अप्रैल तक परीक्षा फार्म व रोल नंबर लिस्ट विवि के परीक्षा अनुभाग में जमा कराने हैं.
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Board Exam के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर, शुरू की तैयारियां

विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरुण रावत ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 8 अप्रैल से शुरू होंगी. बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 8 से 27 अप्रैल तक चलेगी. बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 9 अप्रैल से 26 अप्रैल तक होगी. जबकि बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 अप्रैल से 22 अप्रैल तक होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details