उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि में 10 सितंबर से परीक्षाएं, जल्द जारी होगा शेड्यूल

गढ़वाल केंद्रीय विवि में यूजी और पीजी के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं में बदलाव किया गया है. छात्रों की समस्याओं को देखते हुए गढ़वाल विवि प्रशासन ने 10 सितंबर से परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला किया है, जल्द ही परीक्षा शेड्यूल जारी किया जाएगा.

garhwal-university-examinations-to-be-held-from-september-10
गढ़वाल विवि में 10 सितंबर से आयोजित की जाएंगी परीक्षाएं

By

Published : Aug 6, 2020, 7:46 PM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की स्नातक और स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं अब 10 सितंबर से आयोजित की जायेगी. गढ़वाल विवि प्रशासन ने छात्रों की समस्याओं को देखते हुए यह फैसला लिया है.गढ़वाल विवि. के मुख्य परीक्षा नियंत्रक बताया कि परीक्षा शेड्यूल जल्द ही गढ़वाल विवि की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा.

इससे पहले गढ़वाल विवि प्रशासन ने यूजीसी और एमएचआरडी की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार 1 सितम्बर से परीक्षाएं कराये जाने का फैसल किया था. जिसके लिए परीक्षा शेड्यूल भी जारी किया गया था. कोरोना संक्रमण के देखते हुए गढ़वाल विवि के छात्रसंघ पदाधिकारी सहित छात्र-छात्राएं लगातार परीक्षाओं का विरोध कर रहे थे.

गढ़वाल विवि. में 10 सितंबर से आयोजित की जाएंगी परीक्षाएं

पढ़ें-जीबी पंत कृषि विवि के वैज्ञानिकों की मेहनत लाई रंग, गेहूं की ये प्रजाति बीमारियों को करेगी दूर

गढ़वाल विवि के मुख्य परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरसी भट्ट ने बताया कि यूजी और पीजी के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के परीक्षाएं अब 10 सितंबर से आयोजित की जाएंगी. उन्होंने बताया कि सितम्बर महीने के प्रथम सप्ताह में जेईई-मेन की प्रवेश परीक्षाएं होने एवं छात्रों और गढ़वाल विवि से संबद्ध महाविद्यालयों की समस्याओं को देखते हुए गढ़वाल विवि प्रशासन ने 10 सितंबर से परीक्षाएं शुरू कराने का फैसला लिया है.

पढ़ें-रुद्रपुर मेयर भी कोरोना पॉजिटिव, बुधवार एक कार्यक्रम में हुए थे शामिल

उन्होंने बताया कि यूजीसी और एमएचआरडी की गाइडलाइन के हिसाब से ही परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. प्रो. भट्ट ने बताया कि परीक्षा शेड्यूल जल्द ही गढ़वाल विवि की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details