उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैकफुट पर गढ़वाल विवि प्रशासन, बढ़ी फीस को लिया वापस - हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि.

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि. प्रशासन ने आरटीआई के तहत उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति की जानकारी के लिए बढ़ाई गई फीस को वापस ले लिया है.

garhwal-university
बैकफुट पर गढ़वाल विवि. प्रशासन

By

Published : Sep 4, 2020, 9:01 PM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि. की बीएड और एमएड चुतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 27 सितंबर से आयोजित की जायेगी. वहीं, इसके साथ-साथ हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि ने बढ़ाई गई आरटीआई की फीस को भी वापस ले लिया है. अब छात्रों को अपनी उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति देखने के लिए सूचना अधिकार अधिनियम के तहत 10 रुपये का शुल्क के साथ ही दो रूपये प्रति पृष्ठ जमा करना होगा.

इस संदर्भ में गढ़वल विवि. के कुलसचिव की ओर से जारी किए गये आदेश में कहा कि सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत छात्रों की उत्तरपुस्तिका की सत्यप्रति की कापी उपलब्ध कराने का शुल्क 10 रुपये प्राविधानिक पंजीकरण शुल्क के साथ दो रुपये प्रति पृष्ठ देने होंगे.

बैकफुट पर गढ़वाल विवि. प्रशासन

पढ़ें-गढ़वाल केंद्रीय विवि के परीक्षा नियमों में किये गये बदलाव, पढ़ें पूरी खबर

आरटीआई की फीस कम किए जाने की मांग को लेकर छात्रसंघ के पदाधिकारी लंबे समय से संघर्षरत थे. छात्रों की वाजिफ मांग को देखते हुए विवि प्रशासन बैक फुट पर आ गया है. गढ़वाल विवि प्रशासन इससे पहले आरटीआई के तहत उत्तरपुस्तिका का जानकारी मांगने पर उनसे 600 रुपये शुल्क लेता था.

पढ़ें-सावधान ! कॉर्बेट पार्क के बाघ होंगे राजाजी नेशनल पार्क में शिफ्ट

वहीं, गढ़वाल विवि प्रशासन के इस फैसले के बाद से ही तमाम छात्र संगठनों में खुशी का माहौल है. सभी ने मामले में विवि.प्रशासन का धन्यवाद दिया है. वहीं, गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरसी भट्ट ने बताया कि गढ़वाल विवि से संबद्ध महाविद्यालयों, संस्थानों की बीएड और एमएड चुतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 सितम्बर से शुरू होंगी. ये परीक्षाएं 9 अक्टूबर तक चलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details