पौड़ीः काफी जद्दोजहद के बाद भाजपा ने गुरुवार को देर शाम राज्य की सभी पांचों सीट के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. गढ़वाल सीट पर भाजपा ने तीरथ सिंह रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी के गढ़वाल सीट से चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि मनीष उनके छोटे भाई हैं और वह उनको बहुत करीब से जानते हैं. तीरथ ने कहा कि मनीष खंडूड़ी के सहारे गढ़वाल सीट पर फतह करना कांग्रेस की गलतफहमी साबित होगी.
हालांकि उनका राजनीति क्षेत्र में शुरुआती कदम है और कांग्रेस गलतफहमी में है कि गढ़वाल सीट पर मनीष को चुनाव लड़ाकर वह जीत हासिल कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि मनीष बहुत ही होशियार और होनहार हैं और वह उनको आगामी चुनाव के लिए शुभकामना देते हैं.