उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नए गढ़वाल कमिश्नर रमन रविनाथ ने संभाला कार्यभार, बोले- विकास कार्यों पर रहेगा फोकस

पौड़ी गढ़वाल में नवनियुक्त कमिश्नर रमन रविनाथ ने शुक्रवार को कमिश्नर कार्यालय में अपना कार्यभार संभाला. इसके साथ ही उन्होंने निरीक्षण कर गढ़वाल के सातों जिलों में विकास कार्यों पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही.

पौड़ी पहुंचे गढ़वाल के नए कमिश्नर.

By

Published : Sep 20, 2019, 7:10 PM IST

पौड़ी:गढ़वाल मंडल के नए कमिश्नर रमन रविनाथ ने शुक्रवार को पौड़ी पहुंचकर अपने पद का कार्यभार संभाला. इसके बाद कमिश्नर रमन कार्यालय का निरीक्षण कर वह मिडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें वर्तमान में गढ़वाल मंडल की समस्याओं की अधिक जानकारी नहीं है.

पौड़ी पहुंचे गढ़वाल के नए कमिश्नर.

इसपर वह जल्द ही सभी जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक कर समस्याओं और विकास कार्यों की गति को जानेंगे. इसके साथ ही चारधाम यात्रा और केदारनाथ के निर्माण के विकास कार्यों पर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा. गढ़वाल कमिश्नर रमन रविनाथ ने कहा कि वह पूर्व में जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के रूप में पहाड़ों और मैदानी क्षेत्रों में काम कर चुके हैं. यहां की भौगोलिक परिस्थितियों और मूलभूत समस्याओं से वह अच्छी तरह से वाकिफ हैं.

यह भी पढ़ें:हाईकोर्ट के फैसले बाद पंचायत चुनाव के बदलते समीकरण, प्रत्याशियों के सामने खड़ी हुई ये चुनौती

वहीं, उन्होंने कहा कि अगले 6 महीने के लिए चार धामों के कपाट बंद हो जाएंगे जिससे चार धाम यात्रा को जाने वाली सड़क पर कार्य धीमा हो जाता है. इसपर तेजी लाई जाएगी जिससे अगले साल होने वाली चार धाम यात्रा के दौरान पर्यटकों को सड़क से संबंधित कोई भी समस्या न उठानी पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details