श्रीनगर:गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत श्रीनगर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. साथ ही पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. आयोजित पत्रकार वार्ता में तीरथ सिंह रावत ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है. आगामी विधानसभा चुनावों में जनता प्रदेश में हुए विकास कार्यों को लेकर वोट करेगी.
तीरथ रावत ने कहा कि जब वे मुख्यमंत्री थे उस दौरान अनाथ बच्चों के लिए लाई गई वात्सल्य योजना और गर्भवती महिलाओं के लिए महालक्ष्मी योजना एक वरदान साबित हो रही है. वहीं देवस्थानम बोर्ड को लेकर कहा कि किसी भी कीमत पर तीर्थ पुरोहितों के हक हकूकों को नहीं छीना जाएगा. साथ ही देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार करने की बात भी कही है.