उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिवंगत जवान कोमल खुगशाल के परिजनों से मिले गढ़वाल सांसद तीरथ, दी सांत्वना - पौड़ी समाचार

पौड़ी गढ़वाल सीट से सांसद तीरथ सिंह रावत कुड़ीगांव निवासी सेना के जवान दिवंगत कोमल खुगशाल के घर पहुंचे. तीरथ ने कोमल के परिजनों को सांत्वना दी. जवान कोमल खुगशाल के बच्चे को देखकर तीरथ सिंह रावत की आंखें भर आईं.

Tirath Singh Rawat
पौड़ी समाचार

By

Published : Sep 8, 2022, 8:39 AM IST

पौड़ी: गढ़वाल सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने कल्जीखाल ब्लाक के कु़ड़ीगांव निवासी सेना के जवान दिवंगत कोमल खुगशाल के परिजनों के साथ मुलाकात की. इस दौरान सांसद रावत ने दिवंगत जवान के पिता रामप्रकाश खुगशाल व शोकाकुल परिवारजनों का हौसला बढ़ाया.

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि असमय बेटे के निधन से पूरा जिला शोक में है. इस दौरान सांसद रावत की आंखें दिवंगत जवान कोमल की पत्नी व एक साल के बेटे को देखकर नम हो गयीं. हालांकि उन्होंने जवान की स्मृति में उनके नाम पर किसी सड़क या स्कूल का नाम आदि रखे जाने की बात नहीं की.

दिवंगत जवान के घर गए सांसद तीरथ

गौरतलब है कि बीते रविवार को कुड़िगांव निवासी 20-गढ़वाल राइफल के जवान कोमल खुगशाल की चंडीगढ़ अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी. जवान 20-गढ़वाल राइफल से पंजाब के बठिंडा में तैनात था. जहां जवान की अचानक तबीयत खराब होने के चलते उसे कमांड हॉस्पिटल चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया था. जवान कोमल खुगशाल ने चंडीगढ़ के इसी अस्पताल में अंतिम सांस ली.
ये भी पढ़ें: सेना के जवान कोमल खुगशाल का इलाज के दौरान निधन, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

कल्जीखाल ब्लाक के असवालस्यूं पट्टी के कु़ड़ीगांव निवासी 27 साल के कोमल खुगशाल पुत्र रामप्रकाश खुगशाल वर्ष 2012-13 में 20-गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए थे. चंडीगढ़ स्थित सेना के कमांड अस्पताल में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया. वहां से जवान का पार्थिव शरीर लेकर सेना के अधिकारी उनके पैतृक गांव कुड़ीगांव पहुंचे. पैतृक घाट दंग्लेश्वर में सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details