श्रीनगर: गढ़वाल सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर स्थित बौंसाल में 65 करोड़ की लागत से अपग्रेड होने वाली कल्जीखाल विकासखंड की 5 सड़कों का शिलान्यास किया. गढ़वाल सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अपग्रेडेशन के लिए कल्जीखाल विकासखंड की 26.36 करोड़ रूपए की लागत के बौंसाल-कल्जीखाल मोटर मार्ग (34 किमी), 14.93 करोड़ की पिपलाबैंड- मलाऊ मोटर मार्ग (17.91 किमी), 8.88 करोड़ के बनेखाल-थनुल मोटर मार्ग (12.36 किमी), 11.09 करोड़ के कल्जीखाल-मलाई मोटर मार्ग (14.3 किमी), 3.67 करोड़ के पैडुलपुल सरकियाना-जखाली (5.025 किमी) का शिलान्यास किया.
इस दौरान गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा गढ़वाल संसदीय सीट पर राज्य और केंद्र के सहयोग से अनेकों विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. उन्होंने बौंसाल व सिरों में विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभाग किया. उन्होंने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें लाभान्वित करना है. इसको देखते हुए जिले के हर एक पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा गरीब परिवार को उज्ज्वला योजना का लाभ, स्वास्थ्य लाभ के आलावा विभिन्न विभागों में संचालित केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.