उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी दौरे पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, कल्जीखाल में 65 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास - Tirath Singh Pauri visit

Tirath Singh Pauri visit गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत पौड़ी दौरे पर रहे. तीरथ सिंह रावत ने कल्जीखाल में 65 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने जनता को संबोधित भी किया

Etv Bharat
पौड़ी दौरे पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 28, 2023, 8:12 PM IST

Updated : Dec 28, 2023, 10:26 PM IST

पौड़ी दौरे पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत

श्रीनगर: गढ़वाल सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर स्थित बौंसाल में 65 करोड़ की लागत से अपग्रेड होने वाली कल्जीखाल विकासखंड की 5 सड़कों का शिलान्यास किया. गढ़वाल सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अपग्रेडेशन के लिए कल्जीखाल विकासखंड की 26.36 करोड़ रूपए की लागत के बौंसाल-कल्जीखाल मोटर मार्ग (34 किमी), 14.93 करोड़ की पिपलाबैंड- मलाऊ मोटर मार्ग (17.91 किमी), 8.88 करोड़ के बनेखाल-थनुल मोटर मार्ग (12.36 किमी), 11.09 करोड़ के कल्जीखाल-मलाई मोटर मार्ग (14.3 किमी), 3.67 करोड़ के पैडुलपुल सरकियाना-जखाली (5.025 किमी) का शिलान्यास किया.

इस दौरान गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा गढ़वाल संसदीय सीट पर राज्य और केंद्र के सहयोग से अनेकों विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. उन्होंने बौंसाल व सिरों में विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभाग किया. उन्होंने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें लाभान्वित करना है. इसको देखते हुए जिले के हर एक पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा गरीब परिवार को उज्ज्वला योजना का लाभ, स्वास्थ्य लाभ के आलावा विभिन्न विभागों में संचालित केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.

पढे़ं-उत्तराखंड में बनेगी ट्रेकिंग पॉलिसी, SOP भी होगी तैयार, शीतलहर को लेकर ACS ने की समीक्षा

तीरथ सिंह ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान लगातार विस्तार ले रहा है. इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को विकसित भारत संकल्प की शपथ भी दिलाई. इसके अलावा गढ़वाल सांसद तीरथ से रावत ने बुधवार को जिला मुख्यालय पौड़ी पहुंचकर गढ़वाल विश्वविद्यालय के वार्षिक उत्सव में हिस्सा लिया. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत देश के विभिन्न राज्यों से जुड़े लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद किया.

Last Updated : Dec 28, 2023, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details