पौड़ी:नैनीडांडा भाजपा मंडल की कार्यसमिति की बैठक में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं को अभी से 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा को उत्तराखंड से पांचों की पांच सीटें देनी होंगी. इस मौके पर उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को आम लोगों के बीच पहुंचाने को कहा है.
नैनीडांडा भाजपा मंडल की कार्यसमिति की बैठक में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभी से संगठन की मजबूती के लिए एकजुट होकर काम करें. इसके साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाएं. भाजपा संगठन की बैठक में सांसद ने कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अभी से जुट जाने को कहा.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, कृषि बागवानी, पशुपालन आदि से संबंधित समस्याओं का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता में है. तीरथ सिंह रावत ने लोगों से कहा कि आज आमजन को सरकार की ओर से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अभी से लोगों के बीच जाकर उन्हें केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी देनी होगी.
पढ़ें: Mussoorie में शिफन कोर्ट के बेघरों ने निकाली शंखनाद रैली, विस्थापन की मांग को लेकर धरने पर बैठे
तीरथ सिंह रावत ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने आम लोगों की हर जरूरत का ध्यान रखते हुए योजनाओं से उन्हें आच्छादित किया है. सांसद ने कहा कि सरकार ने गरीब और निर्धन वर्ग की महिलाओं को उज्ज्वला गैस कनेक्शन, निशुल्क राशन योजना आदि से लाभान्वित किया है. इसके साथ ही पूरे देश में लोगों को निशुल्क पानी का कनेक्शन देने का काम किया है. तीरथ ने कहा कि इन योजनाओं के सफल संचालन के बूते ही आज प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता अपने चरम पर है, जिसके चलते 2024 के चुनाव में उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर बीजेपी की जीत होगी और भारी बहुमत से केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी.