पौड़ी: अतिक्रमण की जद में आए पौड़ी शहर के श्रीनगर रोड स्थित 32 दुकानों को नई व्यवस्था होने के बाद ही हटाया जा सकेगा. इस संबंध में गढ़वाल सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिला प्रशासन और पालिका को जरूरी तैयारियां करने को कहा. इस मौके पर संबंधित दुकानों के व्यापारियों ने गढ़वाल सांसद रावत से मुलाकात कर अपनी परेशानी से अवगत कराया. जिस पर सांसद ने अतिक्रमण की जद में आए सभी 32 दुकानदारों के लिए दुकान के बदले दुकान की व्यवस्था करने को कहा.
पौड़ी में अतिक्रमण की जद में आए 32 दुकानदारों की उड़ी नींद, सांसद तीरथ ने कहा दुकान के बदले मिलेगी दुकान - अतिक्रमण की जद
पौड़ी में अतिक्रमण की जद में कई दुकानें आने से व्यापारियों की नींद उड़ी हुई है. व्यापारियों ने गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया. साथ ही मामले का जल्द हल निकालने की गुहार लगाई.
जनसंपर्क अभियान में शिरकत:भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान के तहत गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. शहर के पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अभी से एकजुट होकर आगामी चुनाव के लिए आम लोगों तक जनसंपर्क अभियान बढ़ाए जाने को कहा. इस मौके सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि 2024 के चुनाव के लिए कार्यकर्ता आपसी समन्वय बनाकर केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाएं. कहा कि इन 9 सालों में केंद्र की मोदी सरकार ने देश का चौमुखी विकास किया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को अभी से पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करने में जुटने का आह्वान किया.
पढ़ें-लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा बीजेपी युवा मोर्चा, निकाली जाएगी बाइक रैली और पदयात्रा
व्यापारियों की उड़ी नींद:राजस्व प्रशासन द्वारा पौड़ी में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत श्रीनगर रोड की 32 दुकानें भी अतिक्रमण की जद में हैं. जिससे व्यापारियों की रातों की नींद उड़ी हुई है. व्यापारियों ने सांसद तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर बताया कि वे श्रीनगर रोड पर करीब 35 सालों से दुकानों का संचालन करते आ रहे हैं. ये दुकानें तब नगर पालिका पौड़ी द्वारा ही उन्हें नियमानुसार आवंटित की गई थी. जिसका उनसे बकाया किराया भी वसूला जाता है. उन्होंने सांसद से दुकानों को लिए जगह दिए जाने की मांग उठाई. जिस पर गढ़वाल सांसद ने व्यापारियों से कहा कि नई व्यवस्था नहीं होने तक सभी दुकानें यथावत रहेंगी. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन और पालिका को व्यापारियों के हित में कार्य करने को कहा.