उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथि पर गढ़वाल मैराथन का आयोजन - कोटद्वार न्यूज

आज 1 अक्टूबर को स्व. वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की 42वीं पुण्यतिथि पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्थान समिति की ओर से ''गढ़वाल मैराथन दौड़'' का आयोजन किया गया. गढ़वाल मैराथन दौड़ का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर किया.

Veer Chandra Singh Garhwali news
Veer Chandra Singh Garhwali news

By

Published : Oct 1, 2021, 3:30 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 4:58 PM IST

कोटद्वार: पेशावर कांड के महानायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की 42वीं पुण्यतिथि पर कोटद्वार में गढ़वाल मैराथन का आयोजन किया गया. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया. इस दौरान चार हजार युवक-युवतियों ने मैराथन में भाग लिया और एक 61 वर्षीय व्यक्ति ने भी मैराथन में हिस्सा लिया.

आज 1 अक्टूबर को स्व. वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की 42वीं पुण्यतिथि पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्थान समिति की ओर से ''गढ़वाल मैराथन दौड़'' का आयोजन किया गया. गढ़वाल मैराथन दौड़ का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर किया. मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाने से पहले नशा मुक्त उत्तराखंड और संस्कार युक्त उत्तराखंड की सभी को शपथ दिलाई गई.

कोटद्वार में गढ़वाल मैराथन का आयोजन

पढ़ें-चंद्रसिंह गढ़वाली के गांव पीठसैंण पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ, प्रतिमा का करेंगे अनावरण

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री अरविंद पांडे ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया, जिसमें क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने भी व्यवस्था चाक-चौबंद कर रखी थी. यह दौड़ ऑडिटोरियम कोटद्वार से शुरू होकर झंडा चौक, नजीबाबाद रोड, बीएल रोड, मोटाढाक और दुर्गापुरी होते हुए वापस ऑडिटोरियम पहुंची.

Last Updated : Oct 1, 2021, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details